P.C- @NehaBhasin
नेहा भसीन का नाम बिग बॉस ओटीटी के लिए कंफर्म हो गया है.
P.C- @NehaBhasin
वो तमिल और तेलुगू में भी गाती हैं. उनके गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है.
V.C- @NehaBhasin
सिंगिंग के अलावा वो एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में आ चुकी हैं.
P.C- @NehaBhasin
उन्होंने फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से एक्टिंग डेब्यू किया था.
V.C- @NehaBhasin
नेहा को फिल्मफेयर और stardust अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
V.C- @NehaBhasin
पर्सनल लाइफ में नेहा शादीशुदा हैं. उन्होंने म्यूजिक कंपोजर समीरउद्दीन से शादी की है.
P.C- @NehaBhasin
P.C- @NehaBhasin
स्वैग से स्वागत, धुनकी लागे और जग घुमिया नेहा भसीन के पॉपुलर सॉन्ग हैं.