कौन है सिंगर फाजिलपुरिया? लड़ने जा रहे लोकसभा चुनाव, कोबरा कांड में आया था नाम

16 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जाने-माने सिंगर फाजिलपुरिया एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. हरियाणा की जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, जिसमें सिंगर का नाम शामिल है.

कौन हैं फाजिलपुरिया?

अजय सिंह चौटाला की पार्टी जेजेपी ने फाजिलपुरिया को टिकट दिया है. उन्हें पार्टी ने गुरुग्राम से उम्मीदवार बनाया है.

सिंगर फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है. उनका जन्म गुरुग्राम में हुआ था. 34 साल के फाजिलपुरिया लोकसभा चुनाव में पहली बार खड़े हो रहे हैं.

फाजिलपुरिया, सिंगर के साथ-साथ रैपर भी हैं. उन्हें हरियाणवी गानों को गाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं.

फाजिलपुरिया ने 'लाला लोरी', 'बिल्ली बिल्ली', '32 बोर', 'हरियाणा रोडवेज' सहित कई फेमस गाने गाए हैं. 32 बोर सॉन्ग के वीडियो में उन्हें एल्विश यादव संग देखा गया था.

इसके अलावा फिल्म 'कपूर एंड संस' का गाना 'कर गई चुल' और 'शादी में जरूर आना' का गाना पल्लो लटके' भी उन्होंने गाया है.

2023 में नोएडा में हुए कोबरा कांड में एल्विश यादव के साथ-साथ फाजिलपुरिया का नाम भी आया था. एल्विश के म्यूजिक वीडियो में दो सांपों को देखा गया था.

बताया गया था कि एल्विश ने पुलिस के सामने वीडियो को लेकर कहा था कि इसमें दिखे सांपों को फाजिलपुरिया ने अरेंज किया था.

वहीं फाजिलपुरिया ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि सांपों का इस्तेमाल सिर्फ म्यूजिक वीडियो के लिए किया गया था. ये पहली बार है जब उन्होंने ऐसा किया है.