28 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
46 की उम्र-दो बच्चों की मां, ग्लैमरस लुक्स से कहर ढाती हैं ये एक्ट्रेस, कमल हासन से था अफेयर
कौन हैं सिमरन बग्गा?
सिमरन बग्गा आज तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं.
लेकिन सिमरन ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी. वो 1986 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म एक चादर मैली सी में नजर आई थीं.
सिमरन ने कई हिंदी फिल्म मुकद्दर, बाल ब्रह्मचारी और अंगारा की, लेकिन उन्हें पहचान अरशद वारसी के साथ 1996 में आई मूवी ‘तेरे मेरे सपने’ से हासिल हुई.
बॉलीवुड में सिमरन की किस्मत ज्यादा नहीं चमक पाई. उनके करियर को उड़ान ना मिल पाने के कारण उन्होंने साउथ का रुख किया.
सिमरन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहीं. साल 2002 में कमल हासन और सिमरन की नजदीकियों की खबरों ने तेजी पकड़ ली.
Heading 3
हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला. इसके बाद सिमरन ने दो दिसंबर 2003 को अपने बचपन के दोस्त दीपक बग्गा से शादी कर ली.
सिमरन के दो बच्चे हैं. एक बेटे का नाम अधीप है जो 17 साल का है. दूसरा आदित वीर है, जिसकी उम्र 11 साल है.
सिमरन 46 साल की हैं लेकिन उनके अंदाज को देख ये कहना मुश्किल होगा. वो आज भी यंग एक्ट्रेसेज को मात देती हैं.
सिमरन की फिल्म गुलमोहर 3 मार्च को डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले एक्ट्रेस आर माधवन की रॉकेट्री में नजर आई थीं.
ये भी देखें
तलाक के बाद एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का घर, महंगी शॉपिंग करने पर हुई ट्रोल, बोली- मैं गरीब...
पति सिद्धार्थ संग बेबीमून पर कियारा, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, छिपाया बेबी बंप
पकौड़े तल रहे कृष्णा अभिषेक, करोड़पति कॉमेडियन के आए कैसे दिन? कस्टमर से पड़ी डांट
शापित था राजेश खन्ना का 225 करोड़ का बंगला, तीन सितारों के करियर हुए खराब