(Source: Instagram) 8 Feb, 2023

वकील हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की साली, खूबसूरती में कियारा से नहीं कम

ग्लैमरस हैं कियारा की बहन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शाही अंदाज में शादी रचाकर हमेशा के लिए हमसफर बन गए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लव बर्ड्स की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी के जोड़े में दोनों का लुक देखने लायक है. 

नई नवेली दुल्हन कियारा की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है. लेकिन क्या आप एक्ट्रेस की बहन से मिले हैं?


कियारा आडवाणी की बड़ी बहन इशिता आडवाणी भी खूबसूरती में उनसे कम नहीं हैं.

कियारा की तरह ही उनकी बहन सुपर ग्लैमरस और ब्यूटीफुल हैं. उनका अंदाज भी बेमिसाल है. 

कियारा की बहन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की साली साहिबा इशिता पेशे से एक वकील हैं. वो कियारा से तीन साल बड़ी हैं. 

कियारा की बड़ी बहन इशिता शादीशुदा हैं. एक साल पहले 2022 में उन्होंने कर्मा विवान संग सात फेरे लिए थे. 

कियारा की बहन की तरह उनके जीजा जी कर्मा विवान भी एक वकील हैं. 

रिपोर्ट्स  की मानें तो कियारा की बहन और जीजा जी एक ही लॉ फर्म में काम करते थे. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी रचा ली. 

कियारा की तरह उनकी बहन इशिता की तस्वीरें देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. आपको इशिता से मिलकर कैसा लगा?