कौन है ये हसीना? जिसे ढूंढने में लगे 6 महीने, अनुपम खेर ने सिखाई एक्टिंग, अब कर रहे लॉन्च 

29 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' से एक न्यू एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में लॉन्च करने के जा रहे हैं. 

कौन है ये हसीना?

28 अप्रैल को फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया. इवेंट में अनुपम खेर और काजोल नें फिल्म की हीरोइन और इंडस्ट्री की न्यू फेस शुभांगी दत्त को इंट्रोड्यूस किया.

तभी से फैंस शुभांगी के बारे में जानने के लिए बेताब हैं. तो आइए बताते हैं कि शुभांगी कौन हैं और उन्हें इस फिल्म में काम करने का कैसे मौका मिला?

अनुपम खेर ने एक लेटेस्ट पोस्ट में अपनी फिल्म और इसकी लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त की कास्टिंग को लेकर डिटेल शेयर की. 

अनुपम खेर ने बताया कि वो अपनी फिल्म के लिए हीरोइन अपने एक्टिंग स्कूल से ही लेना चाहते थे. लेकिन फिल्म के किरदार तन्वी को ढूंढना उनके लिए आसान नहीं था. 

एक्टर ने आगे बताया कि शुभांगी को तन्वी के रोल के लिए ढूंढने में उन्हें 6 महीने से ज्यादा का वक्त लगा. 

अनुपम खेर ने लिखा- एक दिन मेरे स्कूल की मास्टर क्लास में मैंने सभी स्टूडेंट्स से कहा कि वो अपनी आंखें बंद करके चेहरे पर शांति बनाए रखें. 

तब मेरी नजर शुभांगी पर पड़ी. उन्होंने भी आंखें बंद कर रखी थीं और उनके चेहरे पर एक सुकून दिख रहा था.

बाद में शिवांगी ने हमें बताया कि उस समय वो अपने ड्रीम वर्ल्ड में थीं. अनुपम खेर ने बताया कि वो शुभांगी से काफी इंप्रेस हुए और फिर उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म में ले लिया. 

फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' बनाने के बारे में अनुपम खेर ने बताया कि 4 साल पहले कुछ बातचीत करते समय उन्हें ये आइडिया आया था. उस चीज को फिल्म में उतारने में उन्हें और उनकी टीम को 3 साल का वक्त लग गया. 

वहीं, इवेंट में शुभांगी ने अनुपम खेर की फिल्म से अपने डेब्यू पर बात की. उन्होंने कहा- जब मुझे पता चला था कि मैं तन्वी का रोल प्ले करने वाली हूं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. कई सारे लेजेंडरी स्टार्स संग काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा है.