'भाभी जी घर पर है' फेम शुभांगी अत्रे शादी के 19 साल बाद पति पीयूष पूरी से तलाक लेकर अलग हो गई हैं.
शुभांगी अत्रे ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो एक साल से एक्स हसबैंड पीयूष से अलग रह रही हैं. शुभांगी अत्रे को लेकर आई ये न्यूज वाकई शॉकिंग है.
एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ठीक नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि कुछ नुकसान की मरम्मत नहीं हो सकती है.
शुभांगी अत्रे की एक 18 साल की बेटी है, जिसकी परवरिश वो और पीयूष साथ मिलकर करेंगे.
शुभांगी ने पीयूष पूरी से शादी के बाद अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, उनकी बेटी 2 साल की थी तभी वो रुकी नहीं और काम जारी रखा.
शुभांगी एक्टिंग में अपना नाम कमाना चाहती थीं, ऐसे में उन्हें पति का पूरा पीयूष का फुल सपोर्ट मिला. शुभांगी काम कर सकें, इसके लिए पीयूष ने अपनी जॉब छोड़ दी.
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 21 साल की उम्र में बेटी को जन्म दिया था. वो पुणे में थीं और एक्स हसबैंड पीयूष एडवर्टाइजमेंट कंपनी के लिए काम करते थे.
बेटी के जन्म के बाद पीयूष ने अपनी नौकरी छोड़कर घर संभालने का फैसला किया. पीयूष के इस डिसीजन ने लोगों को हैरान कर दिया था.
शुभांगी और पीयूष सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. दोनों अकसर एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर करके फैंस को सरप्राइज करते थे. अब तलाक की खबर ने सबका दिल तोड़ दिया.