बड़े स्टार्स पर भारी पड़ी 11 साल के बच्चे की एक्टिंग, 'अधूरा' के हीरो से मिले आप?

20 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कई बार चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े कलाकारों की एक्टिंग पर भारी पड़ते हैं और फिल्म की सारी लाइमलाइट लूट ले जाते हैं. 

 छोटे से बच्चे का बड़ा कमाल 

अमेजन प्राइम की नई सीरीज 'अधूरा' के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. रसिका दुग्गल और इश्वाक सिंह जैसे कलाकारों से सजे शो में 11 साल के बच्चे ने सबका दिल जीत लिया.

हम बात कर रहे हैं श्रेणिक अरोड़ा की, जिन्होंने मल्टी स्टारर वेब सीरीज में स्कूल बॉय वेदांत का रोल अदा किया है.

 'अधूरा' एक हॉरर सीरीज है, जिसमें श्रेणिक अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को डराते दिखे.

सीरीज की शुरुआत में उन्हें देखकर लगा नहीं था कि मासूम सा नजर आने वाला बच्चा दर्शकों को डरा सकता है. पर उन्होंने अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन से ऐसा कर दिखाया.

यही वजह है कि आज हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. बेंगलुरु के रहने वाले श्रेणिक ने टेलीविजन विज्ञापन के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. 2021 में सबसे पहले उन्हें Dettol के ऐड में देखा गया था. 

 इसके बाद उन्होंने Horlicks, Decathalon, Myntra और Shoppers stop जैसे कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया. टीवी ऐड के बाद उन्हें आदित्य रॉय कपूर की सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में काम करने का मौका.

सीरीज के डायरेक्टर संदीप मोदी ने चाइल्ड आर्टिस्ट को लेकर कहा कि श्रेणिक की आंखें उनकी उम्र से ज्यादा बड़ी लगती हैं. 

वहीं 'अधूरा'  के कास्टिंग डायरेक्टर कविश सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वेदांत के रोल के लिए लगभग 200 बच्चों का ऑडिशन लिया गया था, जिसमें श्रेणिक ने सभी का मन मोह लिया. 

श्रेणिक ने अब तक सिर्फ कुछ ऐड, दो बड़ी सीरीज में काम किया और छोटे से रोल में उन्होंने हर किसी का ध्यान खींचा. आने वाले दिनों में उनसे कुछ बड़ा करने की उम्मीद रखना गलत नहीं होगा.