कौन हैं शेफाली के पति पराग? 11 साल पहले शुरू हुआ था रिश्ता, एक्ट्रेस का मुश्किल वक्त में दिया था साथ

28 June 2025

Credit: Instagram

'कांटा लगा' सॉन्ग से रातोरात स्टार बनीं शेफाली जरीवाला टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं. एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत से फैंस समेत सेलेब्स को भी काफी दुख पहुंचा है. 

कौन हैं शेफाली के पति पराग?

शेफाली की मौत से एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी बुरी तरह टूट गए हैं. दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे. सोशल मीडिया पर उनकी रोमांटिक तस्वीरें छाई रहती थीं. 

लेकिन अफसोस टेलीविजन इंडस्ट्री की पावर जोड़ी अब टूट गई है. पत्नी शेफाली की मौत से पराग अकेले पड़ गए हैं. फैंस भी पराग के बारे में जानने के लिए बेताब हैं. आइए उनके बारे में खास बातें जानते हैं.

बता दें कि शेफाली जरीवाला ने साल 2014 में पराग त्यागी से दूसरी शादी की थी. पराग पेशे से एक एक्टर हैं. पराग और शेफाली ने 'नच बलिए 7' में भी पार्टिसिपेट किया था. हालांकि, वो शो जीत नहीं पाए थे. 

पराग त्यागी ने साल 2008 में क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ए वेडनेसडे' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' से टीवी डेब्यू किया था. 

पराग इसके बाद कई फिल्मों और टीवी शोज में दिखाई दिए. उन्होंने 'ब्रह्मराक्षस', 'जोधा अकबर' और 'शक्ति अस्तित्व' के एहसास समेत कई दूसरे पॉपुलर शोज भी किए. हिंदी टीवी और फिल्मों के अलावा पराग ने तेलुगू सिनेमा में भी अपनी धाक जमाई.

पराग बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी दिखाई दे चुके हैं. उनकी दमदार एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. 

बता दें कि पराग संग शेफाली ने दूसरी शादी की थी. पराग से पहले शेफाली की शादी साल 2004 में म्यूजिशियन हरमीत सिंह से हुई थी. लेकिन 5 साल बाद उनका तलाक हो गया था. एक्ट्रेस ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. 

मुश्किल वक्त में पराग ने शेफाली का साथ दिया था. दोनों ने फिर 4 साल की डेटिंग के बाद शादी करके  घर बसा लिया था. 

शेफाली के निधन से चंद घंटे पहले पराग ने खास पोस्ट शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गई है. वो जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आए थे.