26 AUG
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ के इन दिनों खूब चर्चे हैं. उनकी लगातार कई फिल्में आ रही हैं, जहां बड़े बैनर्स के साथ काम कर रही हैं.
शरवरी ने अपने करियर की शुरुआत कबीर खान की सीरीज द फॉरगॉटेन आर्मी सीरीज से की थी. इसके बाद यशराज की बंटी और बबली से फिल्मों में डेब्यू किया था.
हालांकि इससे पहले शरवरी ने प्यार का पंचनामा 2 में लव रंजन और बाजीराव मस्तानी में संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था.
साल 2024 शरवरी के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है, उनकी बैक-टू-बैक मुंज्या, महाराज और वेदा रिलीज हुई. इन सभी से शरवरी को खूब पहचान मिली.
शरवरी बता चुकी हैं कि उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. वो सुल्तान और सुई धागा फिल्म के लिए भी ऑडिशन दे चुकी हैं, लेकिन रिजेक्ट हो गई थीं.
बात करें एक्ट्रेस के फैमिली बैकग्राउंड की तो वो एक पावरफुल फैमिली से आती हैं. शरवरी का जन्म 1996 में मराठी फैमिली में हुआ था.
एक्ट्रेस के नाना मनोहर जोशी साल 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर रह चुके हैं. वहीं 2002 से 2004 तक लोकसभा स्पीकर भी रहे हैं.
वहीं शरवरी के पिता शैलेश वाघ एक बिल्डर हैं तो मां नम्रता वाघ एक आर्किटेक्ट हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है.
शरवरी जल्द ही आलिया भट्ट की अल्फा में स्पाय का रोल निभाती दिखेंगी. इसके लिए वो खूब तैयारी भी कर रही हैं.