21 OCT
Credit: Instagram
'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' अपने नए सीजन के साथ लौट आया है. इस बार शो में 3 नई वाइव्स ने एंट्री की है.
इनमें से एक दिल्ली की रहने वाली शालिनी पासी हैं. सीरीज में शालिनी को काफी पसंद किया जा रहा है. उनका ग्लैमरस अवतार भी किलर है.
ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर शालिनी पासी कौन हैं और क्या करती हैं? तो चलिए शालिनी के बारे में खास बातें जानते हैं...
शालिनी पासी का जन्म दिल्ली में ही हुआ था और यहीं वो बढ़ी हुईं. खूबसूरत होने के साथ शालिनी काफी टैलेंटेड भी हैं.
शालिनी स्टेट लेवल पर जिमनास्ट रह चुकी हैं. लेकिन फिर बाद में उन्होंने आर्ट फील्ड में करियर बनाया.
वो 'माई आर्ट शालिनी' और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन' की मालकिन भी हैं. अपने इन दो प्रोजेक्ट्स के जरिए शालिनी इंडिया के राइजिंग आर्टिस्ट्स को उनका काम दिखाने के लिए मंच देती हैं.
शालिनी कई आर्ट एंड क्राफ्ट्स की वर्कशॉप्स भी ऑर्गेनाइज करती हैं. उन्हें सिंगिंग, म्यूजिक, स्कूबा डाइविंग, डांस में काफी दिलचस्पी है.
Architectural Digest के मुताबिक, दिल्ली में शालिनी का घर 20,000 स्क्वेर फीट में बना हुआ है. उनके घर में 14 कमरे हैं. उनका घर बेहद लैविश है, जिसे उन्होंने अपने आर्ट कलेक्शन से सजाया है.
मल्टीटैलेंटेड होने के साथ शालिनी सुपर स्टाइलिश और ग्लैमरस भी हैं. उनका फैशन हमेशा ऑन पाइंट रहता है. सोशल मीडिया पर भी शालिनी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
शालिनी के पति संजय पासी भी एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. उनके पति पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनकी गिनती इंडिया के सबसे अमीर लोगों में की जाती है.