फिल्म जवान की हर ओर चर्चा है. फिल्म की कास्टिंग भी बेहद अलग तरीके से की गई है. हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लगभग सभी ने पसंद किया.
फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ शाहरुख की गर्ल गैंग भी सुर्खियों में आ गई है. इसमें संजीता भट्टाचार्या भी हैं, जिन्होंने जब ऑडिशन दिया तो उन्हें पता ही नहीं था कि वो जवान का हिस्सा बनने वाली हैं.
संजीता एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ट्रेन्ड सिंगर भी हैं. उन्होंने खुद अपनी जर्नी के बारे में इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि कैसे उन्हें ये रोल मिला और कैसे इसकी तैयारी की थी.
संजीता खुद को बहुत आलसी बताती हैं, बावजूद इसके उन्होंने इस किरदार को चुना और इसकी तैयारी की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पहले पता ही नहीं था कि वो जवान फिल्म के ऑडिशन दे रही हैं.
संजीता ने कहा- जब मुझे सेलेक्शन का कॉल आया तो मुझसे कहा गया मैं इस रोल के लिए लॉक कर ली गई हूं. तो मैंने पूछा प्रोजेक्ट क्या है? जवाब मिला- ए लिस्टर है. इसका मतलब मुझे समझ नहीं आया.
मेरे फिर पूछने पर बताया गया कि इसमें शाहरुख खान हैं. मैं चेयर से गिरने ही वाली थी. मैंने अपनी मम्मी को बताया. ये मेरे लिए सपने के पूरे होने जैसा था. एक महीने बाद हमने शूटिंग शुरू की.
इस रोल के लिए हमने बहुत स्ट्रिक्ट ट्रेनिंग ली. हमें कॉम्बैट ट्रेनिंग दी गई. गन चलाना सिखाया गया. मैं सबसे आलसी इंसान हूं. खाना-पीना बहुत पसंद है. बिल्कुल भी स्पोर्टी नहीं हूं.
लेकिन फिल्म के लिए सबकुछ किया. स्टंट्स भी खुद ही परफॉर्म किए. मैं अपने रोल के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती लेकिन मैं शाहरुख सर की कोर टीम में हूं. जिंदा बंदा गाने में हम ही उनके साथ डांस कर रहे हैं.
शाहरुख की तारीफ करते हुए संजीता ने कहा- वो बहुत डाउन-टू-अर्थ हैं. आपको कम्फर्ट देने के लिए वो कई बार खुद भी जानबूझकर गलतियां कर जाते हैं. फिर हंस कर कहते हैं, चलो एक बार और करते हैं.
शाहरुख खान की जवान फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस कोर टीम में संजीता के अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, लहर खान जैसे एक्ट्रेसेज शामिल हैं.