फोटोज- इंस्टाग्राम
फिल्म 'गदर 2', 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म के दो गाने बेहद पॉपुलर हो रहे हैं.
इसमें 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावां' हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है.
दोनों ही सॉन्ग्स की कोरियोग्राफी शबीना खान ने की है. इनके लिए सनी देओल को अपने स्टेप्स पर डांस करवा पाना काफी मुश्किल और चैलेंजिंग रहा.
शबीना ने कहा- दोनों गानों की कोरियोग्राफी करना मेरे लिए थोड़ा चैलेंजिंग था. ये गाने इतने सक्सेसफुल रहे हैं कि इसके एक-एक मोमेंट्स सबको पता हैं.
"मैंने इन गानों में क्लासिक डांस मूव्स के साथ-साथ नए डांस मूव्स को बड़ी सावधानी से मिलाया. सनी के लिए इनपर डांस कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था."
"डांस मूव्स के साथ-साथ मुझे गानों के भाव को भी पकड़ना था, जिसकी वजह से 22 साल बाद भी गानों में तारा सिंह-सकीना की केमिस्ट्री देखने को मिल सकी."
बता दें कि शबीना डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन इनके कंधों पर घर चलाने की जिम्मेदारी बहुत कम उम्र में पड़ गई.
शबीना केवल 8-9 साल की थीं, जबसे उन्होंने डांस करना शुरू किया. इसके बाद इसी में उन्होंने अपना करियर बना लिया.
शबीना ने साल 1996 में आई फिल्म 'खामोशीः द म्यूजिकल' से बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर डेब्यू किया था. सलमान की कई फिल्में यह कोरियोग्राफ कर चुकी हैं.