हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस को People magazine ने ‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ के खिताब से नवाजा है.
‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ बनने का क्रेडिट इवांस ने अपनी मां को दिया. उन्होंने कहा- मैं जो भी हूं, अपनी मां की वजह से हूं.
क्रिस इवांस का जन्म 13 जून 1981 को हुआ था. वे एक पॉपुलर अमेरिकन एक्टर हैं.
क्रिस इवांस ने एक दशक तक ‘कैप्टन अमेरिका’ का रोल निभाया और फैंस के दिलों में जगह बनाई.
क्रिस इवांस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में टेलीविजन सीरीज से की थी.
एक्टर के तौर पर बड़ी पहचान साल 2011 में आई कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट अवेंजर से मिली.
इसके बाद इवांस दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए.
इवांस ने एक्टिंग में महारत हासिल करने के साथ साल 2014 में डायेक्टोरियल डेब्यू भी किया.
उन्होंने अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म Before We Go को प्रोड्यूस भी किया.