कौन है वो एक्टर? जिसे चुना गया 'सेक्स‍िएस्ट मेन अलाइव'

9 Nov 2022

हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस को People magazine ने ‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ के खिताब से नवाजा है. 

PC: viralbhayani

‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ बनने का क्रेडिट इवांस ने अपनी मां को दिया. उन्होंने कहा- मैं जो भी हूं, अपनी मां की वजह से हूं. 

PC: viralbhayani

क्रिस इवांस का जन्म 13 जून 1981 को हुआ था. वे एक पॉपुलर अमेरिकन एक्टर हैं. 

PC: viralbhayani

क्रिस इवांस ने एक दशक तक ‘कैप्टन अमेरिका’ का रोल निभाया और फैंस के दिलों में जगह बनाई. 

PC: viralbhayani

क्रिस इवांस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में टेलीविजन सीरीज से की थी. 

PC: viralbhayani

एक्टर के तौर पर बड़ी पहचान साल 2011 में आई कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट अवेंजर से मिली. 

PC: viralbhayani

इसके बाद इवांस दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए. 

PC: viralbhayani

इवांस ने एक्टिंग में महारत हासिल करने के साथ साल 2014 में डायेक्टोरियल डेब्यू भी किया. 

PC: viralbhayani

 उन्होंने अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म Before We Go को प्रोड्यूस भी किया.

PC: viralbhayani