कौन है स्कैम 2003 में बना तेलगी, रोल के लिए बढ़ाया 20 किलो वजन

31 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'स्कैम 2003', देश में हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक कहानी है. ये स्कैम इतना बड़ा था कि इसने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था. 

वजन बढ़ाकर मिला रोल

कभी मुंगफली बेचने वाले घोटालाबाज अब्दुल करीम तेलगी की कहानी जितनी मजेदार है, उतनी ही इंटरेस्टिंग है इस रोल को निभाने वाले गगन देव रियार की जर्नी. 

गगन को ये रोल काफी जतन के बाद हासिल हुआ था. उन्हें इसके लिए अपना वजन 20 किलो तक बढ़ाना पड़ा था. ये बेहद मुश्किल था. 

गगन बोले- मैं स्कैम के पहले पार्ट का जबरदस्त फैन रहा हूं. मैंने मार्च में उन्हें कॉल कर इसके लिए बधाई दी थी. 

गगन ने बताया कि उन्हें खुद हंसल मेहता का कॉल आया था. वो बोले- क्या तुम मेरे लिए स्कैम करोगे? मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं.

जब उन्होंने मुझे ये रोल दिया तो उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हे वजन बढ़ाना होगा. तो मैंने 8 से 9 किलो तक वेट बढ़ाया. 

लेकिन फिर जब तुषार सर ने मुझे पहली बार देखा तो वो काफी निराश हुए और कहा कि मेरा वजन अब भी रोल के मुताबिक सही नहीं है. 

इसके बाद मैं न्यूट्रिशनिस्ट से मिला और मैंने इस रोल के लिए लगभग 20 किलो तक वजन बढ़ाया. ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था. 

गगन एक्टर होने के साथ-साथ, राइटर, डायरेक्टर और थियेटर परफॉर्मर भी हैं. वो 17 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो ईशान खट्टर की अ सूटेबल बॉय में भी नजर आए थे.