कौन हैं करीना के ऑनस्क्रीन पति? अर्जुन से ऋचा चड्ढा तक, बड़े स्टार्स को सिखाई एक्टिंग

27 सितंबर 2023

Credit: Saurabh Sachdeva Instagram

एक्टर सौरभ सचदेव इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एक्टर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जाने जान' में करीना कपूर खान के हसबैंड का रोल प्ले किया है.

कौन हैं सौरभ सचदेव?

Credit: Saurabh Sachdeva Instagram

'जाने जान' की रिलीज के बाद से ही सौरभ की दमदार एक्टिंग की हर तरफ चर्चा हो रही है. सौरभ सचदेव आखिर हैं कौन? आइए उनके बारे में जानते हैं...

चर्चा में हैं सौरभ

सौरभ एक दमदार एक्टर होने के साथ एक्टिंग कोच भी हैं. उन्होंने साल 2001 में स्टूडेंट के तौर पर Barry John का एक्टिंग स्कूल ज्वॉइन किया था, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टिंग कोच बना दिया. 

एक्टिंग कोच हैं सौरभ

साल 2002 में एक्टिंग कोच के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. सौरभ पिछले 22 सालों के एक्टिंग की बारीकियां सिखा रहे हैं. 

22 साल से सिखा रहे एक्टिंग

सौरभ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो जल्दी अमीर बनना चाहते थे और एक्टिंग से उन्हें आखिरी उम्मीद थी.

अमीर बनने की थी चाह

सौरभ ने एक्टर राणा दगुबत्ती, दुलकर सलमान, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, वाणी कपूर, ऋचा चड्ढा जैसे स्टार्स को ट्रेन किया है. उन्हें एक्टिंग सिखाई है. 

इन सितारों को सिखाई एक्टिंग

साल 2016 से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया. सौरभ मरून फिल्म में दिखे थे.

एक्टिंग में भी छाए

इसके बाद वो 2018 में आई वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नजर आए. इस सीरीज से उन्हें बड़ी पहचान मिली.

सीरीज से मिली पहचान

सौरभ मनमर्जियां, लाल कप्तान, तैश', रात बाकी है, गुड लक जैरी, भूत पुलिस, वध में नजर आ चुके हैं. वो अब जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में दिखेंगे. 

इन फिल्मों-सीरीज में किया काम

सौरभ का अपना एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी है, जिसका नाम The Actors Truth है. इसके अलावा उनका एक थिएटर ग्रुप Antarang भी है. 

टैलेंटेड हैं सौरभ