19 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

 'हीरामंडी' में भंसाली की भांजी की एंट्री, कभी 94 किलो था वजन, मिले ताने

भंसाली की भांजी का कूल लुक

संजय लीला भंसाली के पहले वेब शो 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है और हर तरफ इसकी चर्चा भी हो रही है. 

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला के साथ शरमीन सहगल भी नजर आने वाली हैं. 

सीरीज की बाकी सारी एक्ट्रेसेज से सभी वाकिफ हैं, लेकिन कम लोगों को शरमीन सहगल के बारे में पता होगा. 

शरमीन सहगल संजय लीला भंसाली की भांजी हैं, जिन्होंने 2019 में 'मलाल' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. 

'मलाल' के बाद शरमीन सहगल 2022 में 'अतिथि भूतो भव' में दिखाई दीं, लेकिन ये फिल्म भी कुछ खास नहीं चली. 


एक एंटरव्यू के दौरान शरमीन सहगल ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनके मन में एक्टर बनने की चाह जागी और उन्होंने उस ओर ध्यान लगाना शुरू कर दिया. 

हालांकि, शरमीन का एक्टिंग सफर इतना आसान नहीं रहा. उन्होंने बताया था कि कभी उनका वजन 94 किलो था, जिस वजह से जब वो स्टेज परफॉर्म करने जाती थीं, तो लोग उनका मजाक बनाते थे. 

 लोग ताने मारते रहे, लेकिन शरमीन के हौसले को कम नहीं कर पाए. उन्होंने 6-7 साल तक लगातार खुद पर काम किया और 45 किलो वजन घटा लिया. 

शरमीन सहगल संजय लीला भंसाली के साथ कई फिल्मों में बतौर अस्टिटेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. वहीं अब हीरामंडी में शरमीन का रोल देखना दिलचस्प होगा.