बिग बॉस 17 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. हर दिन शो को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही हैं.
BB17 में दिखेंगे संदीप सिकंद?
नई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक्टर, डायरेक्टर, और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद अब बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं.
ईटाइम्स में सूत्र के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि बिग बॉस के मेकर्स ने संदीप सिकंद को शो के लिए अप्रोच किया है.
कहा जा रहा है कि पिछले साल भी मेकर्स ने संदीप को शो में आने का ऑफर दिया था, लेकिन चीजें आगे नहीं बढ़ सकी थीं. इस साल भी बीबी 17 के लिए मेकर्स ने संदीप को अप्रोच किया है.
अगर सबकुछ ठीक रहा तो संदीप बिग बॉस 17 में घरवालों की क्लास लगाते नजर आ सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि संदीप का रिश्ता बिग बिग बॉस से बहुत पुराना है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के पहले सीजन के समय वो उसी चैनल के साथ काम कर रहे थे.
संदीप शो में कई बार एक पैनलिस्ट के तौर पर भी नजर आ चुके हैं. पिछले साल उन्होंने शालीन और टीना की खूब फटकार लगाई थी. वो इस शो को करीब से फॉलो करते हैं.
ऐसा भी कहा जाता है कि Big में एक एक्स्ट्रा G जोड़कर संदीप ने ही Bigg Boss नाम बनाया है.
संदीप की बात करें तो उन्होंने शोबिज में अपने करियर की शुरुआत अपनी खुद की थिएटर कंपनी खोलकर की थी.
इसके बाद उन्होंने एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी में एसोसिएट क्रिएटिव हेड के तौर पर काम करना शुरू किया.
क्रिएटिव हेड से संदीप क्रिएटिव डायरेक्टर बन गए. वो शो प्रोड्यूस करने लगे. इसके साथ उन्होंने एक्टिंग में भी अपना लक आजमाया.
संदीप सिकंद ने कहां हम कहां तुम, मेहंदी है रचने वाली, बहुत प्यार करते हैं समेत कई पॉपुलर टीवी शोज को प्रोड्यूस किया है.
संदीप अगर बिग बॉस 17 का हिस्सा बनते हैं तो यकीनन वो अपने तीखे और बेबाक अंदाज से शो में मसाला एड कर सकते हैं.