16 MAY 2025
Credit: Instagram
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की लवलाइफ चर्चा में है. उनका नाम फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग जुड़ रहा है. राज शादीशुदा हैं या तलाकशुदा, इस पर भी बहस जारी है.
कुछ का कहना है राज एक बेटी के पिता भी हैं. यूजर्स समांथा पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने राज का घर तोड़ा है. सच क्या है रूमर्ड कपल ही बेहतर बता सकता है.
समांथा संग नाम जुड़ने से पहले राज अपने सक्सेसफुल करियर को लेकर ही चर्चा में रहते थे. लेकिन अब वो पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं. जानते हैं राज के बारे में...
इंडस्ट्री में राज एंड डीके की जोड़ी फेमस है. दोनों कोलेबोरेशन में काम करते हैं. उन्होंने मिलकर सुपरहिट वेब शोज फैमिली मैन, फर्जी, गन्स एंड गुलाब, सिटाडेल को बनाया है.
राज एंड डीके ने मूवी 99, शोर इन द सिटी, गो गोवा गोन, हैप्पी एंडिंग को डायरेक्ट किया है. उन्होंने 2018 में आई हॉरर कॉमेडी स्त्री की स्क्रिप्ट लिखी थी.
राज का जन्म तेलुगू परिवार में हुआ था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. यहीं पर उनकी डीके से मुलाकात हुई थी. तब से उनकी जर्नी आज तक साथ में बनी हुई है.
ग्रैजुएशन के बाद दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए यूएस गए थे. लेकिन किस्मत उन्हें शोबिज इंडस्ट्री में लेकर आई.
राज बिना किसी लिंक के मुंबई में आए थे. उन्होंने डीके संग मिलकर पहली फिल्म 99 बनाई थी. बिना किसी अप्रोच के इंडस्ट्री में पहचान बनाना उनके लिए चैलेंजिंग था.
शॉर्ट फिल्म शोर ने उनके करियर को यूटर्न दिया. इसे फिल्म फेस्टिवल्स के लिए चुना गया था. जिसकी बदौलत इंडस्ट्री में राज की पकड़ मजबूत हुई. उनके सभी बंद दरवाजे खुले.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज ने 2015 में श्यामली डे से शादी की थी. खबरें हैं 2022 में दोनों का तलाक हुआ था. राज की बेटी होने का दावा भी झूठा बताया गया है.