फ्लॉप एक्टिंग करियर, सालों पहले सबकुछ छोड़ विदेश जा बसा था एक्टर, बना करोड़पति 

28 APRIL 

Credit: Instagram

बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह विदेश बसे साहिल खान की मुंबई में वापसी हो गई है. एक्टर को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.

बेटिंग ऐप में फंसे साहिल  

साहिल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2001 में स्टाइल फिल्म से की थी. फिल्म में उनके साथ शरमन जोशी भी थे.

इसके बाद उन्होंने एक्सक्यूज मी, रमा: द सेवियर, डबल क्रॉस और अलादीन जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन सभी फ्लॉप साबित हुई. 

लगातार 5 फ्लॉप फिल्में देने के बाद साहिल ने 2010 में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और दुबई जा बसे. 

दुबई में साहिल ने अपनी फिटनेस कंपनी शुरू की. वो अपनी फिट बॉडी के लिए काफी फेमस थे. इसमें उनकी किस्मत का सितारा चमक उठा. 

साहिल ने अपनी डिवाइन न्यूट्रिशन कंपनी भी शुरू की, जिसका टर्नओवर 100 करोड़ तक का है. उनके यूट्यूब पर 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

साहिल दुबई में एक लग्जुरियस लाइफ जीते हैं. पूरी दुनिया में उनके खुद के कई जिम हैं. एक्टर के पास मर्सडीज, फरारी जैसी महंगी गाड़ियां है.

साहिल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एक्ट्रेस निगार खान से उनकी पहली शादी हुई थी. दो साल बाद तलाक हो गया. इसके बाद एक्टर ने हाल ही में विदेशी मॉडल संग शादी की.

साहिल पर महादेव बेटिंग एप और द लायन बुक ऐप के जरिए सट्टेबाजी करने का आरोप है. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. जमानत याचिका भी खारिज की जा चुकी है.