सनी देओल के बेटे संग फ्लॉप रहा डेब्यू, आर्यन खान की सीरीज से चमकेगा सहर बांबा का करियर?

18 AUG 2025

Photo: Instagram @sahherbambba

शाहरुख खान के बेटे आर्यन सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की झलक देखने को मिली है.

कौन हैं सहर बंबा?

Photo: Instagram @sahherbambba

एक्ट्रेस सहर बंबा इसमें लीड हीरोइन हैं. वो लक्ष्य के अपोजिट कास्ट की गई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सहर इंडस्ट्री का नया चेहरा नहीं हैं.

Photo: Instagram @sahherbambba

 वो पिछले 6 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. शिमला की रहने वाली सहर ट्रेन्ड डांसर हैं. उन्होंने सनी देओल के बेटे संग अपना फिल्मी डेब्यू किया था.

Photo: Instagram @sahherbambba

2019 में आई फिल्म 'पल पल दिल के पास' से सहर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो करण देओल संग नजर आई थीं. उन्होंने सहर सेठी का रोल निभाया था.

Photo: Instagram @sahherbambba

लेकिन उनकी ये मूवी चली नहीं. सहर की पहली फिल्म फ्लॉप हुई थी. मगर एक्ट्रेस ने अपने हौसलों को टूटने नहीं दिया और काम करती गईं.

Photo: Instagram @sahherbambba

2022 में वो बी प्राक के गाने 'इश्क नहीं करते' में इमरान हाशमी के अपोजिट कास्ट की गई थीं. उन्होंने इससे पहले सीरीज द 'एम्पायर' में भी काम किया था.

Photo: Instagram @sahherbambba

सहर ने रोमांटिक कॉमेडी सीरीज दिल बेकरार में फीमेल लीड प्ले किया था. अब आर्यन खान के प्रोजेक्ट में वो नजर आएंगी. ये शो उनके करियर को माइलेज देने का दम रखता है.

Photo: Instagram @sahherbambba

उनके इंस्टा पर 285K फॉलोअर्स हैं. सहर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए फेमस हैं. फैंस उनके शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Photo: Instagram @sahherbambba