कौन हैं रुपाली बरुआ, जिसने 57 साल के एक्टर से रचाई शादी, जवान बेटी की हैं मां

27 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी कर ली है. पत्नी का नाम रुपाली बरुआ है. दोनों की इंटीमेट वेडिंग थी.

रुपाली की एक बेटी है

रुपाली 50 साल की हैं. गुवाहाटी की रहने वाली हैं. यह पेशे से एक ऑन्त्रप्रिन्यॉर हैं. कोलकाता में इनका खुद का एक फैशन स्टोर है. 

रुपाली के एक्स हसबैंड का नाम मीतम बरुआ है. वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. इनकी एक बेटी है जो टीनेज में है. 

अपने एक्स पति के साथ रुपाली इंग्लैंड में रहती थीं. दोनों ने एक क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया था पर दो साल बाद इसे बंद करना पड़ा. 

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते मीतम का निधन इंग्लैंड में ही हो गया था. इसके बाद ही रुपाली बेटी को लेकर भारत लौटी थीं. 

इंडिया वापस आने के बाद रुपाली ने अपना खुद का क्लोदिंग ब्रांड दोबारा से शुरू किया. 

इंटरनेट पर रुपाली की बेटी कहीं भी एक्टिव नहीं हैं, पर हां बेटी संग इनकी कई फोटोज जरूर इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं. 

बता दें कि आशीष और रुपाली की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

आशीष का एक बेटा है अर्थ विद्यार्थी जो 23 साल के हैं. आज के समय में अमेरिका में रहकर जॉब कर रहे हैं.