सुपरनैचुरल शो नागिन 6 में अब टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की एंट्री होने वाली है.
एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को टीवी दर्शक रोबोट बहू के नाम से भी जानते हैं.
यानी दर्शकों की चहेती रोबोट बहू रिद्धिमा पंडित अब नागिन बनने वाली हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागिन के सीजन 6 में महक चहल और रिद्धिमा पंडित नागिन होंगी.
आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, पर पूरे चांस हैं कि 'नागिन-6' में रिद्धिमा का खतरनाक अंदाज दिखे.
रिद्धिमा पंडित को सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' से टीवी की दुनिया में बड़ी पहचान मिली थी .
रिद्धिमा ने 'बहू हमारी रजनीकांत' से अपना डेब्यू किया था. वह शो में रोबोट बहू की भूमिका में थीं.
रिद्धिमा पंडित द ड्रामा कंपनी, डांस चैंपियंस, खतरों के खिलाड़ी 9, किचन चैंपियन में भी दिख चुकी हैं.
रिद्धिमा 2019 में सीरियल हैवान में अमृता के रोल में नजर आईं. रिद्धिमा ने बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा लिया.
रिद्धिमा पंडित ने वेब सीरीज यो के हुआ ब्रो और हम में भी काम किया है. वे म्यूजिक वीडियो बेशर्मी में भी दिखी हैं.
रिद्धिमा के करियर को बुलंदियों तक ले जाने में नागिन सीरियल का अहम रोल होने वाला है.