30 December 2022 Source - Instagram

शार्क टैंक में करोड़ों की डील करते हैं ये शार्क्स, रियल लाइफ में कौन सबसे अमीर

 पहले सीजन की सफलता के बाद लोगों को शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन का इंतजार है. 


शार्क टैंक इंडिया में आपने जजेज को लाखों-करोड़ों की डील करते हुए देखा है. पर जानते हैं कि रियल लाइफ में सबसे अमीर कौन है?


शार्क टैंक इंडिया में इस सीजन अशनीर ग्रोवर की जगह अमित जैन ने ले ली है. अमित जैन CarDekho के CEO और को-फाउंडर हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 2900 करोड़ है. 


boAt के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमन गुप्ता की नेट वर्थ लगभग 93 मिलियन डॉलर है. 


नमिता थापर शार्क टैंक इंडिया की सबसे अमीर जजेज में से एक हैं. एमक्योर फार्मास्यूटिकल की एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर और इनक्रेडिबल वेंचर्स की फाउंडर नमिता की नेट वर्थ 83 मिलियन डॉलर है. 


पीयूष बसंल ने दो लोगों के साथ मिल कर लेंसकार्ट कंपनी की शुरूआत की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीयूष बसंल के पास लगभग 80 मिलियन डॉलर संपत्ति है.


मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल की संपत्ति करीब 70 मिलियन डॉलर है.


गजल अलघ ममाअर्थ की ओनर हैं. 33 साल की गजल की नेटवर्थ लगभग 17 मिलियन डॉलर है. 


आप शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन देखने के लिए एक्साइटेड हैं ना?