वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के सर्वे के मुताबिक कॉमेडियन जेरी सीनफील्ड दुनिया के सबसे अमीर आर्टिस्ट हैं.
जेरी हॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. कॉमेडियन होने के साथ-साथ वो एक राइटर-एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो, उनकी नेटवर्थ एक बिलियन डॉलर यानी 8170 करोड़ में है. वो एक आलीशान लाइफ जीते हैं.
लेकिन जेरी रिटायर नहीं हुए हैं और ना ही होना चाहते हैं, उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स के साथ 100 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है.
जेरी अपनी पत्नी जेसिका और तीन बच्चों के साथ न्यूयॉर्क में एक बड़े से बंग्ले में रहते हैं. हर बच्चे के पास अपना पर्सनल बार है.
जेरी वर्कआउट करना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं, बजाए इसके वो ओपराह विनफ्रे का म्यूजिक सुन कर मेडिटेशन जरूर करते हैं.
जेरी के पास जूतों का ग्रैंड कलेक्शन है, उनके पास लगभग 500 तरह के ब्रांडेड जूते हैं.
जेरी के पास दो प्राइवेट जेट्स भी हैं, इसलिए तो वो इतनी जल्दी और इतने सारे शोज को मैनेज कर पाते हैं.
कॉमेडियन के पास एक सुपर यॉट भी हुआ करती थी, जिसे उन्होंने हाल ही में एक पारंपरिक बीच वेकेशन के लिए दे दी.
जेरी अक्सर ही अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाते हैं. जहां वे लग्जरी स्टे का मजा उठाते हैं.
जेरी के पास लगभग 150 तरह की लग्जरी और विंटेज गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन है.
इस गाड़ियों के रखरखाव के लिए जेरी ने अलग से मैनहटन में करोड़ों रुपये खर्च कर कस्टम गैरेज बनवाया है.
जेरी का न्यूयॉर्क में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है. वहीं हैम्पटन्स में एक आलीशान मैनशन हैं.
जेरी अमीर पैदा नहीं हुए थे, उन्होंने ये पूरी दौलत अपने मेहनत के दम पर कमाई है, तभी तो वो चैरिटी करने से भी नहीं चूकते हैं.