बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार एक्ट्रेस अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल, रिया चक्रवर्ती को हाल ही में करोड़पति बिजनेसमैन निखिल कामथ के साथ स्पॉट किया गया. दोनों एक ही कार में किसी पार्टी में पहुंचे.
रिया और निखिल को एक साथ देखकर दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रिया और निखिल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
लेकिन निखिल कामथ आखिर हैं कौन? ये जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. तो चलिए आपको निखिल के बारे में खास बातें बताते हैं.
निखिल कामथ एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. उनका नाम इंडिया के सबसे कम उम्र के अरबपतियों की लिस्ट में शुमार हैं.
निखिल ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2010 में निखिल ने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर जेरोधा फर्म की शुरुआत की थी.
निखिल कामथ "WTF is" नाम से एक पॉडकास्ट भी चलाते हैं, जहां वो बिजनेस, ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी पर इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स से बात करते हैं.
बिजनेस की दुनिया का बड़ा नाम होने के साथ निखिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं.
ये बात कम ही लोग जानते हैं कि निखिल तलाकशुदा हैं. उन्होंने साल 2019 में अमांडा पूर्वांकरा के साथ शादी रचाई थी. लेकिन उनकी शादी लंबी चल नही पाई. शादी के दो साल बाद 2021 में उनका पत्नी संग तलाक हो गया था.
पत्नी संग तलाक के बाद निखिल का नाम पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ भी जुड़ा. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को हमेशा प्राइवेट ही रखा था. लेकिन मानुषी संग भी निखिल का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया. फिर दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए.
एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी संग ब्रेकअप के बाद निखिल का नाम बीते कुछ समय से रिया चक्रवर्ती संग जुड़ रहा है.
अब निखिल और रिया को साथ देखकर माना जा रहा है कि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है. अब निखिल-रिया के रिश्ते का सच क्या है? ये तो वही बता सकते हैं.