6 AUG 2025
Photo: Instagram @renu_sudhi
रिएलिटी शो बिग बॉस मलयालम की इस बार खूब चर्चा है. मोहनलाल के इस शो में दिवंगत एक्टर-कॉमेडियन कोल्लम सुधी की पत्नी रेणु सुधी भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं.
Photo: Instagram @renu_sudhi
कोल्लम के जाने के बाद से रेणु की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. वो साइबर बुली तक का शिकार हो चुकी हैं. वो अपनी जान लेने की बात तक कह चुकी हैं.
Photo: Instagram @renu_sudhi
आइये आपको बताते हैं कि रेणु सुधी कौन हैं? रेणु एक्ट्रेस, यूट्यूबर और इंटरनेट सेनसेशन हैं. वो कोल्लम सुधी की दूसरी पत्नी थीं. उनकी अचानक एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद सुर्खियों में आई थीं.
Photo: Instagram @renu_sudhi
दरअसल, रेणु ने विधवा औरतों के लिए बनाए समाज के नियमों को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने की ठानी.
Photo: Instagram @renu_sudhi
कोल्लम की मौत के कुछ समय बाद ही रेणु ने एक बोल्ड फोटोशूट कराया. इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बुली किया गया. रेणु इतनी तंग आईं कि आत्म हत्या करने की बात तक कह डाली.
Photo: Instagram @renu_sudhi
इतना ही नहीं रेणु को लेकर ये भी कहा गया कि कोल्लम की मौत के बाद उन्होंने उनके बेटे को अकेला छोड़ दिया. वो ये सह नहीं पाई थीं.
Photo: Instagram @renu_sudhi
उन्होंने कहा था- मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या गलत कर रही हूं. मुझे ऐसा क्यों लगता है कि मैं जो कुछ भी करती हूं, वो अपराध है? मैं तंग आ चुकी हूं.
Photo: Instagram @renu_sudhi
'मुझे लगता है कि मेरे पास सिर्फ दो ही ऑप्शन हैं, या तो अपनी जिंदगी खत्म कर लूं या फिर से शादी कर लूं. मेरे फैसलों पर इतनी जांच-पड़ताल क्यों हो रही है?'
Photo: Instagram @renu_sudhi
'हालांकि मैंने दूसरी शादी का सोचा नहीं है. क्या पति के मर जाने की वजह से मैं जो कुछ भी करती या कहती हूं, वो गलत है? मैं बस अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं.'
Photo: Instagram @renu_sudhi