कौन हैं रेखा की सेक्रेटरी फरजाना? 43 सालों से साथ!रिलेशन में होने की उड़ी अफवाह

25  july 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की एवरग्रीन डीवा रेखा की पर्सनल सेक्रेटरी फरजाना बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं.

कौन हैं रेखा की सेक्रेटरी फरजाना?

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में रेखा की बायोग्राफी के हवाले से ऐसा दावा किया गया कि फरजाना और रेखा एक दूसरे संग लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं. 

वायरल खबरों के बाद किताब के लेखक यासिर उस्मान ने इन सारी खबरों को बेबुनियाद और फर्जी बताया. अब सच तो सामने आ गया है, लेकिन आखिर फरजाना हैं कौन? आइए जानते हैं.

फरजाना दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की पर्सनल सेक्रेटरी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरजाना पिछले 43 सालों से एक्ट्रेस के साथ साए की तरह रह रही हैं.

बताया जाता है कि साल 1980 में फरजाना ने रेखा के साथ उनकी हेयर ड्रेसर के तौर पर काम करना शुरू किया था. 

लेकिन फिर 1986 में वो एक्ट्रेस की पर्सनल सेक्रेटरी बन गईं और तब से अब तक इसी पोस्ट पर काम करती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1988 में फरजाना रेखा के साथ उनके घर में शिफ्ट हो गईं और तब से वो एक्ट्रेस के घर में रह रही हैं.

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि रेखा के बेडरूम में सिर्फ फरजाना को ही जाने की इजाजत है, जबकि कोई हाउसकीपिंग स्टाफ भी एक्ट्रेस के रूम में नहीं जा सकता. 

फरजाना की बात करें तो वो हमेशा मैन्स वियर में ही दिखाई देती हैं. कोई अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर बी-टाउन की पार्टी, रेखा फरजाना को हर जगह साथ लेकर चलती हैं. 

रेखा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में उमराव जान, खून भरी मांग, सिलसिला जैसी शानदार फिल्में दी हैं. 68 की उम्र में भी रेखा फैंस के दिलों पर राज करती हैं.