10 FEB 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों का शिकार हो चुका है. यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया अपने अश्लील कंमेंट्स को लेकर यूजर्स के निशाने पर हैं.
लेकिन इस बीच शो से जुड़ा एक और नाम है जो हॉट टॉपिक बना हुआ है, वो हैं रिबेल किड उर्फ कलेशी औरत यानी अपूर्वा मखीजा.
अपूर्वा भी उसी एपिसोड का हिस्सा थीं जिसमें रणवीर इलाहबादिया ने शिरकत की थी. रणवीर के साथ अपूर्वा के वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं.
अपूर्वा को भी जमकर हेट भी मिल रही है, क्योंकि उन्होंने एक कंटेस्टेंट के लिए भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया और गाली देते हुए बात की.
अब हर कोई जानना चाहता है कि अपूर्वा हैं कौन? बता दें, इंस्टाग्राम पर द रिबेल किड के नाम से फेमस अपूर्वा एक इंफ्लुएंसर हैं. वो खुद को कलेशी औरत भी बताती हैं.
अपूर्वा कोरोना काल के दौरान लाइमलाइट में आई थीं. वो फैशन रील्स बनाया करती थीं, फेम मिला तो फुल टाइम कंटेंट क्रिएशन करने लगीं.
अपूर्वा अक्सर ही अपने कंटेंट में गालियों का इस्तेमाल कर बेधड़क अंदाज में बात करती दिखती हैं. वो कई बड़े ब्रांड्स जैसे वन प्लस, नेटफ्लिक्स, गूगल तक के साथ काम कर चुकी हैं.
अपूर्वा जल्द ही ओटीटी प्रोजेक्ट से अपना एक्टिंग डेब्यू भी करने वाली हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर 5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
अपूर्वा इससे पहले चर्चा में तब आई थीं जब उनका दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट से झगड़ा हुआ था. उन्होंने खुलेआम उसकी हड्डियां तोड़ने की धमकी दी थी.