6 जुलाई को बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके बारे में आप सब कुछ जानते ही हैं.
कौन हैं रणवीर की बहन?
इलसिए आज हम एक्टर नहीं, उनकी प्यारी बहन रितिका भवनानी के बारे में बात करेंगे. रितिका रणवीर के एकदम अपोजिट हैं.
कैमरा के सामने जितने फ्रैंक रणवीर सिंह हैं, उतना ही लाइमलाइट से दूर रहना रितिका पसंद करती हैं. वो प्राइवेट पर्सन हैं.
हालांकि बॉलीवुड पार्टीज और अवॉर्ड नाइट्स में वो जरूर दिखती हैं. यहां वो फैशन का टशन दिखाना नहीं भूलतीं.
रणवीर की बहन हीरोइन से कम नहीं लगतीं. वे बेहद स्टाइलिश हैं. खूबसूरती में भाभी दीपिका को टक्कर देती हैं.
रितिका अनमैरिड हैं. अपने घर में वो सबकी लाडली हैं. रणवीर अपनी बहन संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं रितिका की फेवरेट एक्ट्रेस उनकी भाभी दीपिका पादुकोण हैं. भाभी संग वो अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
कई इवेंट्स और पार्टी में दीपिका-रितिका साथ दिखी हैं. दोनों एक दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय करती हैं.
रणवीर अपनी बहन को लिटिल मम्मा और मां को बिग मम्मा बोलते हैं. काम से फ्री होकर वो फैमिली संग वक्त बिताना नहीं भूलते.