25 MARCH
Credit: Instagram
टीवी शो अनुपमा में चॉकलेटी बॉय रणदीप राय की एंट्री होने वाली है. इंटरनेट पर उनकी शूट से कई तस्वीरें वायरल हुई हैं.
रणदीप शो में मोहित का किरदार प्ले करेंगे. उनका रोल शो की कहानी एक अहम ट्विस्ट लेकर आएगा. सुनने में आया है रणदीप निगेटिव रोल प्ले करेंगे.
रणदीप का किरदार अनुपमा की नहीं बल्कि राही की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें पैदा करेगा. एक्टर के आने से शो की कहानी को नया फ्लेवर मिलने वाला है.
रणदीप के लिए भी ये शो खास होगा, क्योंकि वो नंबर 1 शो से जुड़ने जा रहे हैं. फैंस को उम्मीद है रणदीप का रोल शो की टीआरपी बढ़ाएगा.
रणदीप सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. वो बालिका वधू 2, ये उन दिनों की बात है, बड़े अच्छे लगते हैं 2, प्यार तूने क्या किया में नजर आए हैं.
2014 में रणदीप ने अपना पहला शो साइन किया था. जिसका नाम था- ओह गुजरिया: बदलने चला दुनिया. इसके बाद से उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा.
रणदीप के करियर का टर्निंग पॉइंट शो 'ये उन दिनों बात है' बना था. ओल्ड स्कूल लव स्टोरी पर बेस्ड इस शो में एक्टर के काम की जमकर सराहना हुई थी.
अब अनुपमा में निगेटिव रोल में रणदीप को देखने के लिए फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. ये शो उनके करियर की ग्रोथ के लिए बेहद खास होने वाला है.