बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के बाद मेकर्स बीबी 17 को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गए हैं. इस बार शो को पहले से ज्यादा ग्रैंड बनाने की कोशिश की जा रही है.
बिग बॉस 17 में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी साक्षी?
मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स का सिलेक्शन करना चाहते हैं, जो यूथ से कनेक्ट कर सकें और शो को कंटेंट दे सकें.
बिग बॉस 17 को लेकर अब रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा का नाम चर्चा में है. हालांकि, उन्होंने अभी शो में अपनी एंट्री को कंफर्म नहीं किया है.
साक्षी चोपड़ा अगर बीबी 17 का हिस्सा बनती हैं तो वो शो में अपनी बोल्ड और ग्लैमरस पर्सनैलिटी से चार चांद लगा सकती हैं.
साक्षी एक सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक फैशन इंफ्लुएंसर हैं. साक्षी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
वो एक सक्सेसफुल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. साक्षी रामायण शो बनाने वाले लेजेंडरी डायरेक्टर रामानंद सागर की परपोती हैं.
साक्षी की मां मीनाक्षी सागर जानी-मानी प्रोड्यूसर हैं और उनके पिता एक फेमस ज्योतिष हैं.
साक्षी फैंस के बीच अपने बोल्ड फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. रिवीलिंग कपड़े पहनने पर उन्हें कई बार ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है.
साक्षी की तुलना उनके बोल्ड कपड़ों की वजह से उर्फी जावेद से भी की जाती है. उन्हें सुर्खियों में रहना बखूबी आता है.
साक्षी बिग बॉस के लिए परफेक्ट हैं, वो अपनी अदाओं, लुक्स और ग्लैमरस अंदाज से शो में स्पाइस एड करके एंटरटेनमेंट क्वीन बन सकती हैं.