7 Feb 2023 Source - Instagram

37 साल की मॉडल है राखी की सौतन! आदिल के साथ फोटोज हो रही वायरल

कौन है तनु?

आदिल खान दुर्रानी पर राखी सावंत ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है. रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ उनकी फोटोज भी वायरल हो रही हैं.

आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम निवेदिता चंदेल उर्फ तनु है. जो कि एक प्रोफेशनल मॉडल हैं. 

तनु इंदौर से हैं. जो पिछले 8 सालों से बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही हैं. 

तनु 37 साल की हैं और कुछ म्यूजिक वीडियोज और अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. 

तनु के इंस्टाग्राम पर 604K फॉलोअर्स हैं, जिनमें से एक आदिल खान दुर्रानी भी हैं. 

राखी की जारी की तस्वीरों में तनु आदिल के गले लगीं दिख रही हैं. उनकी नजदीकियां जगजाहिर हैं. 

वहीं वायरल होने वाली एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट है, जो तनु ने आदिल के बर्थडे पर पोस्ट की थी.

राखी के मुताबिक तनु शादीशुदा हैं. उनकी शादी तीन साल पहले ही हो चुकी है. तब उनका मेकअप राखी की स्टाइलिस्ट ने ही किया था.

राखी ने कहा था कि अगर आदिल ने तनु को नहीं छोड़ा तो वो मीडिया में उनकी पोल पट्टी खोलकर रख देंगी.