8 January 2023
By: Business Team
अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के बारे में जानें सबकुछ
राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी के छोट बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर हैं.
राधिका विरेन मर्चेंट की बेटी हैं, जो एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं.
राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक हैं और वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.
एनकोर हेल्थकेयर एनकोर ग्रुप की सॉलिड डोज और लिक्विड दवा बनाने वाली कंपनी है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं.
10 अप्रैल 1995 को जन्मे अनंत अंबानी रिलायंस ग्रुप में न्यू एनर्जी के कारोबार पर ध्यान दे रहे हैं.
फिलहाल, अनंत अंबानी रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
गुजराती परिवार में जन्मीं राधिका मर्चेंट क्लासिकल डांसर भी हैं और भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है.
ये भी देखें
4 शादियां-कई गर्लफ्रेंड्स, प्यार में 'इमोशनल फूल' बना एक्टर, बोला- मानता हूं कि...
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...
मुश्किलों से मां बनीं सबा, खुशी में नहीं शामिल हुए भाई-भाभी, सामने आई वजह
सलमान खान के 'चुनरी चुनरी' गाने का बना रीमेक, देख नाराज हुए फैंस, बोले- प्लीज नहीं...