8 January 2023
By: Business Team
अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के बारे में जानें सबकुछ
राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी के छोट बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर हैं.
राधिका विरेन मर्चेंट की बेटी हैं, जो एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं.
राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक हैं और वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.
एनकोर हेल्थकेयर एनकोर ग्रुप की सॉलिड डोज और लिक्विड दवा बनाने वाली कंपनी है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं.
10 अप्रैल 1995 को जन्मे अनंत अंबानी रिलायंस ग्रुप में न्यू एनर्जी के कारोबार पर ध्यान दे रहे हैं.
फिलहाल, अनंत अंबानी रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
गुजराती परिवार में जन्मीं राधिका मर्चेंट क्लासिकल डांसर भी हैं और भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है.
ये भी देखें
पहले ही दिन Bigg Boss में हलचल, आपस में भिड़े घरवाले, कुनिका ने जमाया रौब-हीरोगिरी...
'24 साल के लड़के करते हैं प्रपोज', तलाकशुदा एक्ट्रेस की सलमान ने खोली पोल, बोलीं- बेटे की उम्र...
पिता ने चाकू से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया, एक्ट्रेस का दर्दनाक रहा बचपन
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....