इतनी खूबसूरत हैं राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन, चलाती हैं करोड़ों का बिजनेस

12 March 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश के बाद से ही राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट भी सुर्खियों में बनी हुई हैं.

कौन हैं राधिका मर्चेंट की बहन?

अंबानी परिवार के जश्न से अंजलि मर्चेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस अजंलि की खूबसूरती और एलीगेंस पर फिदा हो गए हैं. 

जी हां, राधिका मर्चेंट की तरह उनकी बहन भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. जश्न के हर दिन अंजलि ने अपने ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल जीत लिया.

फैंस अंजलि मर्चेंट के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं. तो फिर देर किस बात की है. आइए राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.

अंजलि मर्चेंट, अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन हैं. अंजलि का जन्म 1989 में मुंबई में हुआ था.

उन्होंने मुंबई के स्कूल से ही पढ़ाई की है. स्कूल पूरा होने के बाद अंजलि ने अमेरिका के बाबसन कॉलेज से एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टैटिक मैनेजमेंट से BSc की डिग्री ली. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया.

राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि अब एक इंटरप्रेन्योर हैं.  साल 2012 में उन्होंने अपने पिता वीरेन मर्चेंट का बिजनेस Encore Healthcare ज्वॉइन किया था, जहां उन्होंने मार्केटिंग मैनेजर की पोस्ट पर काम  किया. 

साल 2018 में अंजलि ने Dryfix नाम की कंपनी शुरू की थी. उनकी कंपनी हेयर स्टाइलिंग और हेयर ट्रीटमेंट के लिए बी-टाउन सेलेब्स को स्पेशलाइज्ड सर्विसेस देती है. तब्बू, आलिया भट्ट भी उनकी क्लाइंट्स हैं.

साल 2021 में अंजलि अपने पिता की कंपनी Encore Healthcare की भी डायरेक्टर बन गईं. राधिका मर्चेंट भी इसी कंपनी में बहन के साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक मेंबर हैं.

अंजलि की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2020 में 'वटली' के फाउंडर अमन मजीठिया से शादी की थी. दोनों की शादी गोवा में हुई थी. शादी में बिजनेस, शोबिज और राजनीति की दुनिया की हस्तियां शामिल हुई थीं.

अंजलि, राधिका से 5 साल बड़ी हैं. दोनों बहनें एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. तस्वीरों में दोनों का प्यार देखा जा सकता है. आपको अंजलि से मिलकर कैसा लगा?