29 Dec, 2022

कौन हैं राध‍िका मर्चेंट? बनने जा रहीं अंबानी परिवार की बहू

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है. 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोका सेरेमनी राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई. 

कपल के रोका सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आई है. बहुत जल्द दोनों शादी करेंगे. 

राधिका, विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. विरेन एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं. 

राधिका के पिता विरेन भारत के अमीर शख्सियतों में गिने जाते हैं. राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की. 

इसके बाद वे स्टडी के लिए न्यूयॉर्क गईं. वहां उन्होंने पॉलिटिक्स और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की. 

ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद 2017 में उन्होंने इसप्रावा टीम को एक सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया.

राधिका इंडियन क्लासिकल डांसर हैं. जून 2022 में अंबानी परिवार ने उनके लिए अरंगेत्रम सेरेमनी रखी थी.

राधिका-अनंत बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. 2018 में उनकी साथ में फोटो वायरल हुई थी.