हीरो से शादी- 1 साल में तलाक, कौन हैं सलमान की राखी बहन, जिनका 'टाइगर' ने किया था कन्यादान?

25 FEB 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की खबरें जबसे सामने आई हैं, तभी से एक्टर की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा को भी लोग सर्च करने लगे हैं. 

कौन हैं श्वेता रोहिरा?

श्वेता रोहिरा आखिर कौन हैं और क्या करती हैं? उनके बारे में कम ही लोग जानते हैं, क्योंकि वो लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहती हैं. तो आइए जानते हैं श्वेता रोहिरा के बारे में कुछ खास बातें...

कम ही लोगों को ये बात मालूम है कि श्वेता रोहिरा बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की राखी सिस्टर हैं. वो बचपन से सलमान को राखी बांध रही हैं.

श्वेता रोहिरा पेशे से एक सोशल एक्टिविस्ट और एक राइटर हैं. श्वेता ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से हमेशा दूर ही रहती हैं. 

हालांकि, सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं और अक्सर अलग-अलग राइटर्स और बुक्स को प्रमोट करती हैं.

जब पुलकित सम्राट टीवी एक्टर थे, तब श्वेता की उनसे मुलाकात हुई थी और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. 

साल 2014 में श्वेता और पुलकित ने धूमधाम से शादी की थी. बताया जाता है कि सलमान राखी सिस्टर की शादी में न सिर्फ शामिल हुए थे, बल्कि उन्होंने उनका कन्यादान भी दिया था. 

लेकिन अफसोस दोनों की शादी चल नहीं पाई और एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया.

श्वेता से अलग होने के बाद साल 2019 से पुलकित सम्राट एक्ट्रेस कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं. अब दोनों अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं. 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलकित और कृति की शादी अगले महीने मार्च में होगी. दोनों 13 मार्च को सात फेरे लेकर एक दूजे संग नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे. हालांकि, कपल ने अपनी शादी को अभी कंफर्म नहीं किया है.