करोड़पति बिजनेसमैन हैं प्रियंका के भाई, कहां हुई थी नीलम से पहली मुलाकात, होने वाली है शादी

5 FEB 2025

Credit: Isntagram

चोपड़ा खानदान में जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है. प्रियंका चोपड़ा के इकलौते छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा सात फेरे जो लेने वाले हैं.  

कौन हैं सिद्धार्थ?

36 साल के सिद्धार्थ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं. कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की एक पार्टी में हुई थी. 

दोनों सगाई से पहले प्रियंका के साथ अंबानी की होली पार्टी में भी साथ दिखे थे. दोनों 2019 से डेट कर रहे हैं. 

सिद्धार्थ ने बहन प्रियंका से अलग बिजनेस की दुनिया में अपना करियर बनाया है. हालांकि वो खाना बनाने की कला को भी सीख चुके हैं. 

रिपोर्ट्स को मानें तो, सिद्धार्थ प्रोफेशनल शेफ हैं, उन्होंने स्विट्जरलैंड के लेस रोसेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट से इसकी पढ़ाई की थी.

उन्होंने खुद का रेस्टोरेंट भी खोला था. साल 2014 में उन्होंने द मगशॉट नाम से इसकी शुरुआत की थी, लेकिन साल 2019 तक ही ये रेस्टोरेंट चला और फिर बंद हो गया.

प्रियंका चोपड़ा का खुद का पर्पल पेबल पिक्चर्स नाम से प्रोडक्शन हाउस है. सिद्धार्थ भी इससे जुड़े हुए हैं और रीजनल सिनेमा और एक्टर्स को प्रमोट करते हैं.

सिद्धार्थ फूड के बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं. साल 2023 में उन्होंने ‘चोपड़ा फार्म’ की शुरुआत की थी, जो फ्रेश, ऑर्गेनिक और सीजनल फूड प्रोवाइड करवाती है.

बता दें, सिद्धार्थ और नीलम की शादी की तारीख तो अभी रिवील नहीं की गई है लेकिन इसकी रस्में जरूर शुरू हो चुकी हैं. 

नीलम की मेहंदी लगी फोटो सामने आई थी, जहां वो हरे रंग के शरारे में खूबसूरत लगी थीं, वहीं प्रियंका शगुन की मेहंदी लेकर उनके घर गई थीं.