प्रियंका चोपड़ा की इस कजिन को जानते हैं? बॉलीवुड में नहीं चली, साउथ में कमाई शोहरत

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका की कजिन परिणीति और मीरा चोपड़ा के बारे में खूब जानते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी मन्नारा चोपड़ा का नाम सुना है?

साउथ इंडस्ट्री में फेमस मन्नारा

ग्लैमरस मन्नारा भी प्रियंका की कजिन हैं. बॉलीवुड फिल्में देखने वाले इन्हें कम जानते होंगे. क्योंकि वो साउथ इंडस्ट्री में फेमस हैं.

मॉडल और एक्ट्रेस मन्नारा तेलुगू, तमिल मूवीज में ज्यादा दिखती हैं. मूवी जिद से मन्नारा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप रही थी.

इसके बाद से वे किसी हिंदी मूवी में नहीं दिखीं. मन्नारा ने साउथ की सीता, Jakkanna, Prema Geema Jantha Nai, Rogue में काम किया है.

वे वेब सीरीज हाल-ए-दिल ऑन ब्रोकन नोट्स में काम कर चुकी हैं. कई म्यूजिक वीडियो में मन्नारा ने ग्लैमर का तड़का लगाया है.

एक्ट्रेस अपनी बोल्ड इमेज के लिए भी फेमस हैं. इंस्टा पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी.

मन्नारा की मां ज्वैलरी डिजाइनर और पिता वकील हैं. एक्ट्रेस ने बीबीए की पढ़ाई की है. वे फैशन डिजाइनर भी हैं.

पढ़ाई खत्म करने के बाद मन्नारा ने मॉडलिंग में कदम रखा. वो कई ऐड्स में दिखीं. एक्ट्रेस ट्रेंड कथक डांसर हैं.

मन्नारा इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं. ग्लैमर और खूबसूरती में वो परिणीति और प्रियंका से कम नहीं हैं.