2 APRIL 2024
Credit: Instagram
बधाई हो बधाई! बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के गलियारों में एक और शहनाई की गूंज अब जल्द ही सुनाई देने वाली है.
चोपड़ा खानदान को नई बहू जो मिलने वाली है. प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का रोका हो गया है.
सिद्धार्थ का रोका एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से हुआ है. कपल लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों अक्सर ही इवेंट्स में साथ स्पॉट होते हैं.
प्रियंका ने रोका सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की. वहीं नीलम ने इसकी पूरी झलक दिखाई और लिखा- हमने ये कर लिया.
लेकिन अब आपको ये जानने की बेचैनी होगी कि आखिर चोपड़ा खानदान की बहू बनने वाली नीलम आखिर हैं कौन?
तो दिल थाम लीजिए हम बता देते हैं. 30 सास की नीलम एक साउथ एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्में की हैं.
नीलम का जन्म हालांकि मुंबई में ही हुआ था. नीलम का एक भाई और एक बहन हैं. एक्ट्रेस ने एमएमके कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है.
नीलम 2010 में ही Seivathu Sariye फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन ये फिल्म बंद हो गई.
इसके बाद एक्ट्रेस ने 2012 में तेलुगु फिल्म मिस्टर 7 से डेब्यू किया. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.
इसके बाद नीलम ने बैक टू बैक कई तमिल और तेलुगु फिल्में की, लेकिन एक्ट्रेस को करियर को खास उड़ान नहीं मिल पाई.
नीलम इंडस्ट्री में अब भी एक्टिव हैं. वो मानती हैं कि बहुत ज्यादा काम करने से बेहतर है कुछ अच्छे रोल्स करना.
नीलम और सिद्धार्थ का रोका तो हो गया. दोनों फोटोज में बेहद खुश भी लग रहे हैं. उम्मीद करते हैं शादी की डेट भी जल्द ही फाइनलाइज होगी.