फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के हैंडसम हंक और दिग्गज कलाकारों में शुमार सनी देओल इस समय सातवें आसमान पर हैं. आखिर उनके लाडले बेटे करण देओल शादी कर रहे हैं.
फैमिली मैन हैं सनी
फिल्मों में अपनी धाक जमाने वाले सनी देओल असल जिंदगी में एक फैमिली मैन हैं. सनी अपने परिवार के काफी करीब हैं.
सनी देओल और बॉबी देओल को तो दुनिया जानती है, लेकिन कम लोगों को ये पता है कि सनी की दो बहनें अजीता-विजेता देओल भी हैं. बहनों के बच्चों संग भी सनी खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
आज हम आपको सनी-बॉबी देओल की भांजी प्रेरणा गिल से मिला रहे हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन अपने करियर में काफी सक्सेसफुल हैं.
बता दें कि प्रेरणा गिल धर्मेंद्र की बेटी और सनी-बॉबी की बहन विजेता की बेटी हैं. सनी की भांजी और धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल एक मशहूर राइटर और एडिटर हैं.
प्रेरणा गिल की कई किताबें पब्लिश हो चुकी हैं. सनी-बॉबी अक्सर अपनी भांजी की किताबों को प्रमोट करते नजर आ चुके हैं.
सनी ने एक बार भांजी प्रेरणा की किताब ‘Meanwhile Poems' को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते हुए प्राउड मामा की तरह खुशी जाहिर की थी.
उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मेरी प्यारी भांजी एक कवयित्री है. अपना जादू फैलाती रहो.
सनी और बॉबी दोनों ही अपनी भांजी प्रेरणा गिल से अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं. अपने मामा और नाना की लाडली प्रेरणा की शादी मशहूर वकील पुलकित देवड़ा से 2017 में हुई थी.
33 साल की प्रेरणा गिल काफी स्टनिंग और स्टाइलिश हैं. खूबसूरती में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. आपको सनी देओल की भांजी से मिलकर कैसा लगा?