जिस फिल्म में आमिर को नहीं मिला काम, कौन है उस 'लापता लेडीज' की हीरोइन?

23 NOV 2023

Credit: Pratibha Ranta Instagram

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'लापता लेडीज' इस समय चर्चा में है.

हीरोइन बनेंगी प्रतिभा?

हाल ही में फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट लॉन्च की गई. कॉमेडी ड्रामा फिल्म का पोस्टर लोगों का काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है, 

 आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. आमिर के प्रोडक्शन में बनी मूवी 'लापता लेडीज' से टीवी एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.  

एक्टिंग की दुनिया में प्रतिभा रांटा काफी नई हैं. वो इससे पहले 'कुर्बान हुआ' सीरियल में नजर आई थीं. ये उनका पहला शो था.

TOI को दिए एक पुराने इंटरव्यू में प्रतिभा ने कहा था कि जब उन्होंने शो ज्वॉइन किया था, तब उन्हें ज्यादा एक्टिंग नहीं आती थी. ग्रो होने में उनके डायरेक्टर ने उनकी काफी मदद की थी. 

प्रतिभा ने ये भी कहा था कि एक्टिंग में अच्छा परफॉर्म ना करने की वजह से वो सेट पर अपने रूम में जाकर रोया करती थीं. उन्हें ग्रुम करने में उनके शो के डायरेक्टर का बड़ा रोल है. 

करियर की शुरुआत में ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म में चांस मिलना प्रतिभा के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. 

बता दें कि 23 साल की प्रतिभा रांटा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने शिमला में थिएटर आर्टिस्ट और डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. 

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए वो सपनों की नगरी मुंबई आ गई थीं. साल 2020 में उन्हें टीवी सीरियल 'Qurbaan Hua' में रोल मिला था. लेकिन खास पहचान नहीं मिली. 

अब टीवी से वो फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि किरण राव के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'लापता लेडीज' प्रतिभा को हीरोइन के तौर पर पहचान दिला पाती है या नहीं. 

वैसे कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म 'लापता लेडीज' में आमिर खान ने भी एक्स वाइफ किरण राव से काम मांगा था. वो रवि किशन के निभाए किरदार को करना चाहते थे, लेकिन किरण ने उन्हें मना कर दिया.