टिकटॉक स्टार कैसे बनी हरियाणा की जान? डांस से सपना चौधरी की दी टक्कर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 मई 2023

सपना चौधरी हरियाणा की शान कही जाती हैं. उनके गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. पर लगता है कि अब हरियाणा को दूसरी सपना मिल गई है.

हरियाणा को मिली नई सपना!

सपना के बाद इंडस्ट्री में प्रांजल दहिया के गानों का शोर है. '52 गज का दामन', 'जिप्सी', और 'थानेदार पिया' जैसे गानों से उन्होंने लोगों को अपना फैन बना लिया है. 

शादी हो या पार्टी अब हर जगह सिंगर के गाने चलाए जा रहे हैं. कम समय में उन्होंने जो अपनी पहचान बनाई है. वो काबिले-ए-तारीफ है. चलिए जानते हैं कौन हैं प्रांजल जो सपना चौधरी को टक्कर दे रही हैं.

प्रांजल दहिया हरियाणा के सोनीपत शहर की रहने वाली हैं. उन्हें बचपन से डांस का शौक था. वो 12वीं क्लास में थीं, जब उन्होंने TikTok पर वीडियो बनाने शुरू किए. 

पर उनके वीडियोज वायरल हो रहे थे. तभी ऐप को इंडिया में बैन कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज और तस्वीरें शेयर करना शुरू किया.

इंस्टाग्राम के बाद उन्होंने यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया. यूट्यूब वीडियोज के बाद ही उन्हें हरियाणा म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला.

जब प्रांजल का '52 गज का दामन' गाना आया, तो वो सुपरहिट हुआ. इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी और हर तरफ  प्रांजल दहिया के नाम की चर्चा होने लगी. 

प्रांजल जिस तरह बैक टू बैक हिट गाने दे रही हैं उससे लग रहा है कि वो हरियाणा की दूसरी सपना बन गई हैं. आपको भी ऐसा लगता है क्या?