पोन्नियन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. बड़े स्टार्स के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी ने अपनी दमदार अदाकारी से फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है.
ऐश्वर्या मूवी में Poonguzhali के रोल में परफेक्ट लगी हैं. पोन्नियन सेल्वन से पहले भी वे अपने एक्टिंग टैलेंट को साबित कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस कई मलयाली और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2017 में ऐश्वर्या ने मूवी Njandukalude Nattil Oridavela से एक्टिंग डेब्यू किया था.
इसके बाद वे Mayaanadhi, Varathan, Vijay Superum Pournamiyum, Argentina Fans Kaattoorkadavu, एक्शन, क्रिस्टोफर जैसी मूवीज में दिखीं.
31 साल की ऐश्वर्या ने MBBS किया है. लेकिन डॉक्टरशिप से ज्यादा उनका मन एक्टिंग में लगा. 2014 में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की.
वे कई मैगजीन के कवर्स पर दिखीं. ऐश्वर्या का कभी एक्टिंग का प्लान नहीं था. बाय चांस उन्होंने एक्टिंग में अपना लक ट्राई किया और हिट हो गईं.
एक्ट्रेस होने के साथ वे प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं.
उनका नाम एक्टर अर्जुन दास संग जोड़ा जाता है. दोनों की लवी डवी फोटो वायरल होने के बाद लिंकअप की खबरें आईं. हालांकि दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं.
ऐश्वर्या ने सालों पहले साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को Rajappan का टैग दिया था. औरंगजेब फिल्म के पोस्टर पर कमेंट करते हुए उन्होंने अर्जुन कपूर की तारीफ की और पृथ्वीराज को डैमेज बताया था.
इस मूवी में पृथ्वीराज ने काम किया था. पृथ्वीराज पर Rajappan कमेंट करने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया. उनके खिलाफ हेट कैंपेन तक चला था.
पृथ्वीराज के फैंस ने इसे एक्टर का अपमान बताया था. काफी सारे हंगामे के बाद ऐश्वर्या ने बाद में अपने कमेंट पर माफी मांगी थी.