गेमिंग की दुनिया का बड़ा नाम पायल धरे, टीवी पर करने जा रहीं राज, बिग बॉस 19 में लेंगी हिस्सा?

23 May 2024

Photo: Instagram/@payalgamingg

टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो 'बिग बॉस' अपने सीजन 19 के साथ लौट रहा है. माना जा रहा है कि इसमें पायल धरे भी नजर आएंगी.

कौन है पायल धरे

Photo: Instagram/@payalgamingg

पायल धरे, इंडियन गेमिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो एक यूट्यूबर, गेमर और कंटेंट क्रिएटर हैं. पायल का जन्म 18 सितंबर 2000 को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के उमरानाला शहर में हुआ था.

Photo: Instagram/@payalgamingg

पायल धरे एक मिडल क्लास परिवार से आती हैं. उन्होंने छिंदवाड़ा के महर्षि विद्या मंदिर से स्कूलिंग की थी. इसके बाद छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित रूंगटा कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री ली.

Photo: Instagram/@payalgamingg

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायल धरे ने अपने गेमिंग करियर की शुरुआत 2019 में की थी. शुरुआत में वो BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) जैसे स्ट्रीमिंग गेम्स का हिस्सा थीं. बाद में उन्होंने टेक रिव्यू और व्लॉग करने शुरू किए.

Photo: Instagram/@payalgamingg

पायल की प्रोफेशनल जर्नी एंटिटी गेम्स (TSM Entity) से शुरू हुई थी. बाद में वो S8UL Esports से जुड़ीं, जो कि एक बड़ी इंडियन ईस्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन है. इससे उनकी पॉपुलैरिटी में उछाल आया.  

Photo: Instagram/@payalgamingg

पायल धरे पहली इंडियन फीमेल गेमर है, जिनके 3 मिलियन सब्सक्राइबर यूट्यूब पर हुए थे. अब उनके चैनल 'पायल गेमिंग' के 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

Photo: Instagram/@payalgamingg

अप्रैल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के गेमिंग में फ्यूचर को लेकर कई गेमिंग क्रिएटर्स से बातचीत की थी. इसमें पायल भी शामिल थीं. 

Photo: Instagram/@payalgamingg

पायल को मार्च 2024 में गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था.  इस्सके पहले वो डायनामिक गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर और फीमेल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

Photo: Instagram/@payalgamingg

बताया जा रहा है कि उनकी नेटवर्थ डेढ़ से 8 करोड़ रुपये है. ये पैसे पायल ने यूट्यूब, स्पॉन्सरशिप और ईस्पोर्ट्स के जरिये कमाए हैं. साथ ही पायल IQOO की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.

Photo: Instagram/@payalgamingg