फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बस कुछ घंटों का इंतजार फिर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे.
क्यों हो रही मामा की चर्चा?
बिग फैट इंडियन वेडिंग को लेकर अब तक बहुत सारी डिटेल सामने आ चुकी हैं. इस दौरान हर किसी की जुबान पर राघव के मामा पवन सचदेवा का भी नाम है. जानते हैं कि क्या वजह है जो हर ओर दूल्हे के मामा की इतनी चर्चा है.
असल में एक ओर जहां परिणीति चोपड़ा शादी पर मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर आउटफिट पहनने वाली हैं. वहीं दूसरी ओर राघव, पवन सचदेवा के डिजाइन किए हुए आउटफिट में दिखेंगे.
होने वाले दूल्हे राजा को हल्की और कम तामझाम वाली चीजें पसंद हैं. उन्हें एम्ब्रॉइडरी और सितारे-मोती जड़ीं चीजें पसंद नहीं हैं. राघव चमक-धमक से भी दूर रहना पसंद करते हैं.
इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके लिए ऐसा कलेक्शन तैयार किया गया है, जिसमें सिर्फ टेक्स्चर है.
राघव के मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने अपने भांजे के वेडिंग आउटफिट को ऐसे तैयार किया, जिससे वेडिंग डे पर कपल एक-दूसरे को कंप्लीट करें.
राघव का इंगेजमेंट आउटफिट भी पवन सचदेवा ने तैयार किया था. सगाई पर कपल का लुक सोबर पर स्टालिश था, जिसके लिए उन्हें हर किसी से काफी तारीफ भी मिली थी.
पवन सचदेवा एक सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं, जो कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर, और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स के लिए डिजाइनर आउटफिट तैयार कर चुके हैं.
राघव चड्ढा और परिणीति की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में है. आप कपल की खुशियों में शामिल होने के लिए तैयार हैं ना?