31 Jan, 2023
कौन है एक्टर नरेश की होने वाली चौथी बीवी? उम्र में 15 साल छोटी
पवित्रा लोकेश की होगी दूसरी शादी
साउथ एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश बहुत जल्द एक्टर नरेश से शादी करने वाली हैं. ये पवित्रा की दूसरी शादी होगी.
Pic Credit: urf7i/instagram
पवित्रा और साउथ एक्टर नरेश 2021 से रिश्ते में हैं. दोनों ने पिछले दिनों लिपलॉक वीडियो शेयर कर शादी का ऐलान किया था.
पवित्रा और नरेश का रिश्ता मीडिया की सुर्खियों में रहा. दोनों का ओल्ड एज रोमांस हेडलाइंस में है.
पवित्रा का पहले पति संग तलाक हुआ था. इसके बाद वे सुचेंद्र प्रसाद संग लिव-इन में रहीं. दोनों 2018 में अलग हुए.
2021 से पवित्रा तेलुगू एक्टर और महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश संग लिव-इन में रह रही हैं.
नरेश की पवित्रा संग ये चौथी शादी होगी. पवित्रा जहां 44 साल की हैं. वहीं नरेश 59 साल के हैं.
नरेश और पवित्रा की शादी पर एक्टर की तीसरी पत्नी राम्या रघुपति ने बवाल मचाया है. राम्या ने ही नरेश-पवित्रा के सीक्रेट अफेयर का फंडाफोड़ किया था.
पवित्रा साउथ की जानी मानी अदाकारा हैं. वे फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी नजर आती हैं.
महज 16 साल की उम्र से पवित्रा काम कर रही हैं. अपने दौर में वे लंबी कद काठी की वजह से लाइमलाइट में रहीं.
पवित्रा स्क्रीन पर ज्यादातर मां या पत्नी के रोल में नजर आती हैं. पवित्रा कभी ग्लैमरस लगती थीं. उनकी मैरिज को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
ट्यूमर के दर्द में दीपिका, अब कैसी है हालत? पति शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- उनकी सर्जरी...
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...