कौन है 'पंचायत' की रिंकी? हीरोइन बनने के लिए पेरेंट्स से बोला झूठ, गांव की लड़की बन मिला फेम

29 May 2024

Credit: Instagram

जबसे अमेजन प्राइम की सीरीज 'पंचायत 3' स्ट्रीम हुई है. फैंस के बीच इसके किरदारों को लेकर फिर से चर्चा होने लगी है.

सान्विका ने जीता दिल

रिंकी की मासूमियत और सादगी की भी खूब चर्चा हो रही है. इस रोल को एक्ट्रेस सान्विका ने प्ले किया है. उनके काम की तारीफ हो रही है.

रिंकी सीरीज में प्रधान जी की बेटी है. गांव की मासूम लड़की के रोल में सान्विका जची हैं. वो पहले सीजन से इस शो का हिस्सा हैं.

मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली सान्विका को सीरीज 'पंचायत' से  फेम मिला है. वो वेब शो 'लखन लीला भार्गव' और 'हजामत' में काम कर चुकी हैं.

सान्विका ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. लेकिन उन्हें नौकरी नहीं करनी थी. फिर उन्होंने शोबिज में आने की सोची.

क्या आपको मालूम है सान्विका पेरेंट्स से झूठ बोलकर मुंबई आई थीं. उन्होंने घर पर बताया वो नौकरी के लिए बैंगलोर जा रही हैं. लेकिन पहुंच गईं मुंबई.

यहां आकर उन्हें भी स्ट्रगल फेज से गुजरना पड़ा. आखिरकार 'पंचायत' सीरीज ने उन्हें बड़ा ब्रेक दिया. आज वो स्टार हैं.

'पंचायत' में सिंपल ही दिखने वाली ये रिंकी रियल लाइफ में ग्लैमरस है. इंस्टा अकाउंट से सान्विका की ग्लैमरस अदाओं को देख सकते हैं.