कौन हैं पलक तिवारी का 'रोमियो'? बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है गोल्ड मेडल

8 MAY 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने को तैयार हैं. हाल ही में उनकी द भूतनी रिलीज हुई थी. 

कौन अनूप सिंह?

अब 16 मई को उनकी रोमियो एस3 रिलीज होने वाली है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में उनके ऑपोजिट हैंडसम हंक ठाकुर अनूप सिंह बतौर लीड होंगे.

पेशे से पायलट रहे 36 साल के अनूप इंडस्ट्री का पुराना नाम हैं. वो टीवी से लेकर फिल्मों तक का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने महाभारत शो में धृतराष्ट्र का किरदार निभाया था. 

इसके अलावा वो द्वारकाधीश, कहानी चंद्रकांता की, चंद्रगुप्त मौर्य और रामायण में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं. वो सीआईडी भी कर चुके हैं. 

तेलुगू इंडस्ट्री में मशहूर अनूप ने तमिल-कन्नड़ के साथ हिंदी फिल्म कमांडो 2 और तीस मार खां में भी काम किया है.

इतना ही नहीं अनूप का बॉडी बिल्डिंग से भी गहरा नाता है. वो वर्ल्ड लेवल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. वो मिस्टर वर्ल्ड 2015 रह चुके हैं.

अनूप की तुलना विक्की कौशल से भी की जा चुकी है, क्योंकि दोनों ही छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा चुके हैं. अनूप ने मराठी फिल्म में तो विक्की हिंदी फिल्म छावा में संभाजी महाराज बने थे. 

हालांकि अनूप ने इस तुलना को गलत बताते हुए कहा था कि ये गलत होगा. क्योंकि विक्की एक बेहतरीन एक्टर हैं और संभाजी महाराज का किरदार इतना सशक्त है कि कोई भी करे, अलग ही लगेगा.

रोमियो एस3 फिल्म में वो एसीपी की भूमिका में हैं, जिसे जर्नलिस्ट बनीं पलक तिवारी से प्यार हो जाता है. इनकी केमिस्ट्री को पर्दे पर देखना तो दिलचस्प होगा.