दिलजीत की हीरोइन बनीं हानिया, रियल लाइफ में झेली हैं कई तकलीफें, ऐसे हुईं कामयाब

23 june 2025

Credit: INSTAGRAM

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.   हानिया पिछले काफी दिनों से काफी सुर्खियों में आई हुई हैं.

हानिया का रहा मुश्किल सफर

हाल ही में पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर को देखा गया है. जिसके बाद भारत में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.

दरअसल ये सारा विवाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ. तभी से भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ गया और पाक कलाकारों पर इंडिया में बैन लगा दिया गया.

ऐसे में हानिया की बॉलीवुड तक पहुंचने की राह अब मुश्किल हो गई है. हालांकि रील लाइफ की तरह हानिया की रियल लाइफ में भी काफी उठापटक रही है.

हानिया बताती हैं कि उनकी फेवरेट फिल्म शाहरुख की 'ओम शांति ओम' है. इस फिल्म के कुछ सीन के वो वीडियो बनाती थी. फिर जब लाइफ आगे बढ़ी तो डबस्मैश पर वीडियो बनाने लगी.

'एक दिन उनके ये वीडियो वायरल हुए और किसी पाकिस्तानी प्रोड्यूसर तक ये जा पहुंचे. उन्होंने मुझसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की और पहली ही बातचीत में फिल्म 'जानां' ऑफर कर डाली.'

हानिया बताती हैं कि उनकी एक्टिंग में एंट्री आसान नहीं रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब हानिया 11-12 साल की थीं तो उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. तब से उन्हें कई अलग शहरों में रहना पड़ा.

एक्ट्रेस ने बताया जब मां-पापा अलग हुए तो वो नानी के घर पर रहने लगीं. अब फिल्म के ऑफर का जब मां को बताया तो वो हैरान थी. क्योंकि परिवार कंजर्वेटिव था. मां ने ऐतराज जताया कि अगर मामा को पता चला तो बात बिगड़ेंगी.

हानिया कहती हैं कि जैसे-तैसे मां को तो मना लिया. जब फिल्म 'जानां' रिलीज हुई तो जनता को काम पसंद आया, लेकिन घरवाले अभी भी नाराज थे. तरह-तरह की बातें होने लगी. एक दिन ये बात काफी बढ़ गई.

एक्ट्रेस ने अपनी मां और बहन के साथ मामा का घर छोड़ दिया. ऐसे में उनपर घर की जिम्मेदारियां बढ़ी को फिर फिल्मों में उन्होंने काम जारी रखा. जो अब तक जारी है.

हानिया को 'फिर वही मोहब्बत' और 'विसाल' जैसे शो में देखा गया. उन्होंने 'अफराद 2' और 'परवाज' जैसी हिट फिल्में भी दी. वहीं 'मेरे हमसफर' शो से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली.