19 MAR 2025
Credit: AP/Social Media
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में अमेरिकन सीरीज 'एडोलेसेंस' की तारीफ करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया को ललकारा कि वो ऐसी कहानी नहीं बना सकते.
अनुराग ने लीड चाइल्ड एक्टर ओवेन कूपर की तारीफ करते हुए बताया कि सीरीज सिंगल टेक में शूट हुई है, और कहा कि 15 साल की उम्र में इतना गहरा परफॉर्मेंस देना, वो भी सिंगल टेक में, ये किसी चमत्कार से कम नहीं.
इसके बाद से ही इस सीरीज और एक्टर ओवेन की खूब चर्चा होने लगी है. ओवेन के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं. तो आइये आपको उनके बारे में बताते हैं.
ओवेन ने एडोलेसेंस में जेमी मिलर का लीड रोल निभाया है. इस सीरीज से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया है. इसक बावजूद उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया.
15 साल के ओवेन ने सीरीज में एक 13 साल के लड़के का किरदार निभाया, जिस पर एक स्कूल की लड़की की हत्या का आरोप लगता है. उनका डेब्यू सीरीज में सिंगल टेक शॉट देना किसी अचीवमेंट से कम नहीं है.
ओवेन इंग्लैंड के वॉरिंगटन की एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उनकी मां एक केयरगिवर हैं और तो वहीं पिता आईटी फील्ड में काम करते हैं.
हालांकि ओवेन की चाहत फुटबॉलर बनने की थी, वो लिवरपूल फैन क्लब के बड़े फैन हैं, लेकिन कुछ साल पहले उनका मन बदला और एक्टिंग में कदम रखा.
ओवेन ने मैनचेस्टर के 'द ड्रामा मॉब' में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है. एडोलेसेंस के बाद उनके पास एमराल्ड फेनेल की फिल्म Wuthering Heights भी है, जो 2026 में रिलीज होगी.
सीरीज देखने के बाद ओवेन की को-स्टार्स से लेकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है.